Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: श्रीलंका से इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेंगे ये खिलाड़ी, आ गया विराट कोहली का बुलावा !

IND vs ENG

भारत की दो टीमें दो अलग-अलग देशों में खेल रही है। विराट की कप्तानी में एक टीम इंग्लैंड में है तो दूसरी टीम शिखर धवन की कप्तानी में लंका में सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज जीत चुनी धवन की टीम अब टी20 की तैयारी में हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड में विराट की टीम की परेशानी कम ही नहीं हो रही। पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चोट के कारण भारत लौट गए है। अब भारत को एक साथ दोहरा झटका लगा है। नेट गेंदबाज के रूप में गए तेज गेंदबाज आवेश खान और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ हो वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ऐसे में अब टीम के साथ श्रीलंका में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को जोड़ी सकता है। पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव को सीरीज से बाहर हुए खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा सकता है। खबर की माने तो पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव को इंग्लैंड भेजा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आवेश खान नेट गेंदबाज के रूप में गए थे, इसलिए उनके बदले किसी खिलाड़ी को नहीं भेजा जाएगा।

आवेश और सुंदर दोनों ही ऊंगली की चोट से जुझ रहे हैं। गिल के चोटिल होने के बाद इंडियन टीम मैनेजमेंट ने एक खिलाड़ी की मांग की थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया था। अब तीन खिलाड़ियों को भेजे जाने की खबर आ रही है। जयंत यादव को सुंदर की जगह, पृथ्वी को गिल की जगह तो वहीं सूर्यकुमार यादव अजिंक्य रहाणे की जगह भेजा गया है। रहाणे हैमस्ट्रिंग इंजरी से जुझ रहे हैं, इसी वजह से उन्होंने काउंटी XI के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेला था।

आपको बता दें कि शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका में खेले गए वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। दोनों तीन मैचों की सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि तुरंत इंग्लैंड जाएंगे या फिर टी20 सीरीज खेलने के बाद।