पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 6 के दूसरे हिस्से की शुरुआत यूएई (UAE) में धमाकेदार अंदाज में हुई है। दोबारा शुरू हुई इस लीग के पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 5 विकेट से करारी मात दी। राशिद खान को पांच गेंद में 15 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।
राशिद खान के ऑलराउंड खेल की बदौलत लाहौर ने एक करीबी मैच में जीत हासित की। दरअसल इस्लामाबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर को 143 रनों का टारगेट दिया। जवाब में लाहौर ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को जीत लिया। और इसके हिरो राशिद खान रहे, उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके बाद आखिरी ओवर में केलव 5 गेदों पर 15 रन ठोक कर एक फंसे हुए मैच को निकाल लिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई इस्लामाबाद की टीम की शुरुआत खराब रही और स्टार बल्लेबाज 12 रन के कुल स्कोर पर चलते बने। इस्लामाबाद के विकेट लगातार गिरते रहे, उनकी ओर से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान दिया। पीएसएल में अपना पहला ही मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके।
लाहौर की टीम की शुरुआत भी खराब रही और फखर जमां सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इशके बाद उनके विकेट भी नियमित अंतराल से गिरेष लेकिन कप्तान सोहेल अख्तर एक एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के साथ अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद राशिद ने ताबड़तोड़ पारी खेल मैच को समाप्त कर दिया।
आखिरी ओवर में मैच लाहौर कलंदर्स के हाथ से निकलता नजर आ रहा था, लाहौर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और तभी राशिद खान स्ट्राइक पर आए। राशिद ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके जड़े और मैच को लाहौर के पक्ष में ला दिया, चौथी गेंद पर दो और पांचवीं पर एक रन बनाकर राशिद ने लाहौर की जीत पक्की कर दी।