Hindi News

indianarrative

Pakistan Super League 2021: मुल्तान बना PSL-6 का सुल्तान, 42 साल के गेंदबाज समेत ये तीन बने जीत के स्टार

PSL-6

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 का फाइनल मैच 24 जून को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसे मुल्तान सुल्तान्स ने आसानी से अपने नाम कर लिया। मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जाल्मी (Multan Sultans vs Peshawar Zalmi) के बीच हुए फाइनल में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली मुल्तान ने शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। ये टीम का पहला पीएसएल खिताब है।

टीम की इस जीत में कुछ खास प्रदर्शनों का योगदान रहा। दो बल्लेबाजों ने तूफानी अर्धशतक जमाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, जबकि 42 साल के गेंदबाज ने अपनी स्पिन के जाल में पेशावर के बल्लेबाजों को फंसाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पेशावर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुल्तान के ओपनर शान मसूद (37) और मोहम्मद रिजवान (30) ने 68 रनों की अच्छी साझेदारी की। हालांकि, इनकी शुरुआत धीमी ही रही। ऐसे में टीम को तेजी की जरूरत थी, जो सोहेब मकसूद और राइली रूसो ने दी। तीसरे और चौथे नंबर के इन दोनों बल्लेबाजों ने पेशावर के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं।

मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में पेशावर जल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 159 रन ही बना सकी। शोएब मकसूद और रिली रोसू ने मुल्तान सुल्तान्स की ओर से पचासा जड़े, जबकि इमरान ताहिर ने तीन विकेट झटके। शान मसूद और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मिलकर मुल्तान सुल्तान्स को धीमी लेकिन ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद मकसूद और रोसू ने मिलकर पेशावर जल्मी के गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाई। मकसूद ने 35 गेंद पर नॉटआउट 65 रनों की पारी खेली, जबकि रोसू 21 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। खुशदिल शाह ने 5 गेंद पर नॉटआउट 15 रन बनाए। इस तरह से मुल्तान सुल्तान्स ने 200 से ज्यादा रनों का टारगेट देकर पेशावर जल्मी को पहले ही दबाव में डाल दिया। मलिक ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन ठोक डाले और टीम को मुकाबले में जिंदा रखा।