Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympic 2020: मेडल जीतने पर बोले पीवी सिंधु के पिता, ‘सिंधु ने पूरा किया पीएम मोदी से किया वादा, अब प्रधानमंत्री की बारी’

photo courtesy google

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार (1 अगस्त) को  टोक्यो ओलंपिक में चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं हैं। सिंधु की इस जीत पर हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। इस कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिंधु को बधाई दी है। इस बीच सिंधु के पिता पीवी रमना ने सिंधु के भारत आने पर उनके प्लान का खुलासा किया। सिंधु के पिता ने कहा कि अब मेडल के साथ देश लौटने पर सिंधु पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी।

दरअसल, टोक्यो रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सभी एथलीट्स से बातचीत की थी। इस दौरान सिंधु से बात करते हुए पीएम ने उनसे उनकी डाइट के बारे में बात करते हुए कहा कि खेल की तैयारियों के लिए आपको अपनी पसंदीदा आइसक्रीम छोड़नी पड़ी। आप टोक्यो से मेडल जीत कर लाइए फिर हम साथ आइसक्रीम खाएंगे।

पीएम मोदी के इस वादे को याद करते हुए पीवी सिंधु के पिता ने कहा कि पीएम मोदी ने टोक्यो जाने से पहले सिंधु को प्रोत्साहित किया था और कहा था कि, आप जाइए जब आप मेडल के साथ लौटेंगे तब हम साथ आइसक्रीम खाएंगे। तो अब देश लौटने पर सिंधु पीएम मोदी के साथ जरूर आइसक्रीम खाएगी। सिंधु के पिता ने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि सिंधु पहली ऐसी भारतीय महिला बनीं जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीते। उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है। सिंधु को गोल्ड जीतना चाहिए था लेकिन ब्रॉन्ज जीतना भी एक बड़ी उपलब्धि है।

वहीं पीएम मोदी ने भी सिंधु की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा- 'पीवी सिंधु के शानदार परफॉर्मेंस से हम सब काफी खुश हैं। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने पर बधाई। वे भारत का गर्व हैं और सबसे महान ओलंपियन में से एक हैं।' आपको बता दें कि सिंधु ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को 21-13 से हराकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-15 से हराया।