Hindi News

indianarrative

टीम इंडिया के कोच नहीं बनेंगे राहुल द्रविड़, जानें अब कौन लेगा रवि शास्त्रि की जगह

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच नहीं बनेंगे। द्रविड ने फिर से नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड के लिए अप्लाई कर दिया है। उनका कार्यकाल खत्म हुआ है। अब राहुल द्रविड़ ने फिर से आवेदन दे कर टीम इंडिया के हेड कोच बनने की अटकलों को विराम दे दिया है। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने की खबरें हैं। उनका करार टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए ही है। ऐसे में माना जा रहा था कि द्रविड़ उनकी जगह ले सकते हैं। हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए शास्त्री की गैरमौजूदगी में द्रविड़ को ही कोच बनाया गया था।

राहुल द्रविड को एनसीए के साथ करार अभी खत्म हुआ है। बीसीसीआई के नए संविधान के हिसाब से कार्यकाल को आगे बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं है। हर बार नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का नियम है।  बीसीसीआई ने इस पोस्ट के लिए आवेदन देने की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है जिससे कि इच्छुक लोगों को आवेदन के लिए समय मिल सके।

सूत्र ने कहा ने कहा कि बीसीसीआई नेतृत्व ने फैसला किया है कि डेडलाइन को 15 अगस्त से आगे कुछ दिन तक बढ़ाया जाए। जब तक राहुल रेस में है तब तक सबको पता है कि अप्लाई करने का कोई मतलब नहीं है। यह एक तरह से औपचारिकता ही है लेकिन निष्पक्ष रहने के लिए कुछ दिन बढ़ाए गए हैं ताकि अगर किसी का मन बने तो वह आवेदन कर सके। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़  श्रीलंका दौरे पर भारत के हेड कोच बनकर गए थे।