Hindi News

indianarrative

Rahul Dravid: ‘इंदिरानगर का गुंडा’ उर्फ राहुल द्रविड़ ने गुस्से में तोड़ डाले गाड़ियों के शीशे, मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन

photo courtesy new indian express

दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो गुस्से में अपने आपको गुंडा बताते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, ये वीडियो एक विज्ञापन है। जिसमें द्रविड़ कार से बाहर बल्ला लहराकर खुद को 'इंद्रानगर का गुंडा' बता रहे है। द्रविड़ ने वीडियो में इंद्रानगर इसलिए बोला है, क्योंकि वो बेंगलुरु के इंद्रानगर में ही रहते है। उनका ये अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पुलिस भी इस वीडियो के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक कर रही है। 
 
मुंबई पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर द्रविड़ के इस विज्ञापन से जुड़ा एक मीम शेयर किया और लिखा- 'ट्रैफिक में फंसे होने के दौरान अनावश्यक रूप हॉर्न न बजाएं', दरअसल, इस विज्ञापन में द्रविड़ ट्रैफिक में फंसे नजर आ रहे हैं और वो लगातार हॉर्न बजाने दिख रहे है। लोगों पर गुस्सा भी होते हुए नजर आ रहे है। उनका गुस्सा इस कदर है कि वो कार में रखे बैट से गाड़ियों का शीशा फोड़ने लगते है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस ने मजेदार कैप्शन दिया। नागपुर पुलिस ने लिखा- 'ये इंदिरानगर या कहीं भी हो.. शांति बनाए रखें और जबरदस्ती हॉर्न न बजाएं।'

 
राहुल द्रविड़ के एंग्रीमैन लुक को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए। कोहली ने विज्ञापन के वीडियो को ट्वीट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'राहुल भाई का ये रूप कभी नहीं देखा' आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ असल जिंदगी में बेहद शांत भाव के है। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 13 हजार 288 रन बनाए है। उनका एवरेज 52.31 का रहा. द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े। वहीं, उन्होंने 344 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 हजार 889 रन बनाए। द्रविड़ ने वनडे में 12 शतक और 83 अर्धशतक ठोके। वनडे में द्रविड़ का एवरेज 39.17 का है. उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल भी खेला, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए।