Hindi News

indianarrative

इस खिलाड़ी को मिला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी का कमान, लेकिन ठुकरा दिया प्रस्ताव, जानिए वजह

राशिद खान ने ठुकराया अफगानिस्तान की कप्तानी का ऑफर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार कप्तानी को लेकर बदलाव देखने को मिला है। अब स्टार स्पिनर राशिद खान को टी20 टीम का कप्तान बने का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने यह ऑफर स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। राशिद खान का कहना है कि कप्तान की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनका खेल प्रभावित हो सकता है।

राशिद खान ने कहा है कि, कप्तान की जिम्मेदारी संभालने से ज्यादा वह बतौर खिलाड़ी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह अपने कप्तानों में बदलाव किए। उसने हमशमातुल्लाह शाहिदी को टेस्ट और वनडे का कप्तान नियुक्त किया। अफगानिस्तान ने हालांकि टी20 कप्तान घोषित नहीं किया।

राशिद ने कहा, मेरा स्पष्ट नजरिया है, मैं एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करता हूं, मैं उप कप्तान की भूमिका में ठीक हूं और जब भी जरूरत पड़ती है कप्तान की मदद करता हूं। यह मेरे लिये बेहतर होगा कि मैं इस पद से दूर रहूं।

इस वजह से राशिद खान ने ठुकराया कप्तानी का कमान

इसके आगे राशिद खान ने कहा कि, मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और कप्तान के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में मेरा प्रदर्शन टीम के लिए अधिक मायने रखता है।

अब जबकि टी20 विश्व कप पास में है तब राशिद ने कहा कि बेहतर यही होगा कि वह उस पर ध्यान केंद्रित करे जिसमें वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। इसके अलावा इसमें समय भी लगता है और अभी विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण है जो कि कुछ महीनों बाद होना है।

राशिद खान ने कहा कि बोर्ड बतौर कप्तान उनकी मानसिकता को जानता है और इसलिए उसने टी20 टीम के कप्तान को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि, अगर आपके पास एक या दो साल होते हैं, आप अपने आप को संभालते हो और समझते हो तो तभी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना आसान होता है। मैं एक बार कप्तान रह चुका हूं और बोर्ट मेरी मानसिकता के बारे में जानता है इसलिए शायद उन्होंने वो जगह खाली रखी है ताकि वो किसी ओर को देख सकें औऱ मैं उप-कप्तान ही बना रहूं।