Hindi News

indianarrative

Team India की मनमर्जी, एक गलती के कारण टूट गया कोरोड़ों फैंस का दिल, क्या रवि शास्त्री को मिलेगी सजा?

Team India की मनमर्जी

रवि शास्त्री एक ऐसा नाम है जो हमेशा विवादों में रहता है। भारत के पूर्व खिलाड़ी रहे शास्त्री अब कमेंट्री छोड़कर टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वावा पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया। मैच के रद्द होते ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया, क्योंकि भारत इस सीरीज को जीतने की दहलीज पर था। मैच रद्द होने का कारण बना कोरोना। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री समेत कई स्टॉफ कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से मना कर दिया।

दरअसल लंबे समय तक क्रिकेट कमेंट्री करने वाले हेड कोच रवि शास्त्री के पास किस्से-कहानियों की भरमार है। इन यादों को एक पोटली में बांधकर उन्होंने एक किताब लिखी, उसी की लॉन्चिंग अब भारतीय क्रिकेट पर भारी पड़ रही है। किताब लिखने वाले शास्त्री को क्या पता था कि वह साथ ही साथ इंग्लैंड दौरे के दुखद अंत की स्क्रिप्ट भी तैयार कर रहे हैं। कोहली-शास्त्री के अलावा कोचिंग स्टाफ के कुछ अन्य सदस्य भी इस इवेंट में शामिल थे।

टीम इंडिया बायो-बबल का उल्लंघन कर रही थी। ब्रिटेन में नियमों में रियायत के कारण किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था। इसी प्रोग्राम से भारतीय खेमे में कोरोना वायरस की एंट्री होती है, जिसने दुनिया के सामने अब बीसीसीआई की थू-थू करवा दी। हेड कोच रवि शास्त्री और उनकी पूरी टीम यानी बोलिंग कोच भरत अरुण, फिल्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल एक के बाद एक कोरोना संक्रमित हो गए। इन सभी को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। बाद में टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद ही क्रिकेटर्स ने पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया।

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि  टी-20 विश्व कप से पहले इस हरकत के लिए शास्त्री या कोहली को सजा मिलने की संभावना नहीं है, उसके बाद शास्त्री जा ही रहे हैं। कोहली कप्तान है तो उसे भी सजा नहीं मिलेगी। डोंगरे से पूछा जा सकता है कि बतौर प्रशासनिक मैनेजर उन्होंने क्या किया। बीसीसीआई चाहता था कि वे खेलें, लेकिन कुछ सीनियर खिलाड़ी इतने डरे हुए थे कि दोनों बोर्ड उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए। वह 10 दिन और पृथकवास और बबल में रहने से डर गए थे।