Hindi News

indianarrative

बायो बबल ने करा दी बांडिंग! जानिए कैसे कोरोना ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच करा दी दोस्ती

Virat Kohli-Rohit sharma

कोरोना के कारण दुनिया ने कुछ नए-नए शब्द सुने क्वॉरंटीन, बायो बबल। हालांकि ये शब्द सुनने में तो अच्छे लगते हैं पर इसे अपने उपर लागू करना काफी कठिन है। लेकिन क्वॉरंटीन और बायो बबल के चलते भारतीय क्रिकेट का भला हुआ है। भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच फिर से दोस्ती हो गई है और इसका कारण बायो बबल को बताया जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के बाद रोहित शर्मा स्वदेश लौटे थे, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई थी। विराट ने उस दौरे पर भी कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिसके बाद लगने लगा था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। विराट ने तब कहा था कि रोहित की इंजरी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई अपडेट नहीं है और उन्हें पता ही नहीं था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली फ्लाइट में नहीं रहेंगे। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट और रोहित के बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हेड कोच रवि शास्त्री ने इन दोनों के बीच की दूरी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है।

खबर के मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ियों कोहली और शर्मा के साथ टीम प्रबंधन और कोच रवि शास्त्री को वक्त मिला और स्पेस मिला जिसमें उन्होंने 'बैठकर बात करके सब निपटा लिया।' इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों के रिश्तों को लेकर बीते कुछ अर्से से मीडिया में काफी कयास लगाए जा रहे थे। अब खबर है कि दोनों ने नए सिरे से अपने रिश्ते की शुरुआत करने का फैसला किया है।

सूत्रों के हवाले से बताया, 'टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दो बड़ी सीरीज जीतने की खुशी तो थी ही। हालिया वक्त में एक और अच्छी चीज हुई है। इन दोनों के बीच निजी संबंध मजबूत हुए हैं। वे अब अपने क्रिकेट, टीम और आने वाली चुनौतियों से निपटने को लेकर पहले से अधिक एकसुर नजर आ रहे हैं। उन्हें अब यह अच्छी तरह समझ आ गया है कि अगर वे एक जैसा सोचेंगे तो इससे टीम को सिर्फ फायदा ही होगा। पिछले चार महीनों में यह सबसे बड़ी कामयाबी है।' सूत्र ने आगे कहा, 'बाहर से होने वाली बातें कड़वाहट को और बढ़ा रही थीं और इधर-उधर की बातें चीजों को खराब कर रही थीं। यह भारतीय क्रिकेट में काफी लंबे से चली आ रही समस्या थी। सभी प्रफेशनल की तरह विराट और रोहित के बीच भी असहमतियां होंगी। लेकिन हालिया वक्त से पहले उन्होंने कभी बैठकर इतने स्पष्ट तरीके से इसे दूर करने के बारे में नहीं सोचा।'