Hindi News

indianarrative

रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आई दरार? भारतीय ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए CSK से जुड़े पोस्ट

Jadeja removed all post related to CSK

अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कोझीकोड में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि CSK और रविंद्र जडेजा के बीच सब कुछ ठीक है। हालांकि, भारतीय टीम के ऑलराउंडर का सोशल मीडिया अकाउंट देखने पर उनकी यह बात सच साबित होती नहीं दिख रही है। जी हां, आप सोच रहे होंगे भला हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं तो आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स  से जुड़े अपनी सभी पोस्ट हटा दी हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2021और आईपीएल 2022कैंपेन से जुड़े अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।

माही और जडेजा के बीच भी दिखी खटास

इतना ही नहीं रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के रिश्तों में भी खटास आती दिख रही है। दरअसल, 7जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन था। उस दिन बहुत से मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने कप्तान को ऐसा नहीं किया। ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि शायद रविंद्र जडेजा और सीएसके-एमएस धोनी के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022की शुरुआत से पहले रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि, टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रविंद्र जडेजा भी अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रहे। उनकी कप्तानी में टीम को कई मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। ऐसे में उन्होंने बीच सीजन ही टीम की कमान छोड़ दी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली।

रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 के आखिर के कुछ मैचों में भी नहीं खेले थे। तब कहा गया था कि वह फिट नहीं हैं। हालांकि, ऐसी खबरें आईं थीं कि रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने तब ऐसी बातों को सिरे से खारिज कर दिया था।  रविंद्र जडेजा के लिए भले ही आईपीएल 2022 का सीजन खराब रहा हो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जोरदार वापसी की। रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में शतक भी लगाया। उन्होंने पहली पारी में ऋषभ पंत के साथ मिलकर 222 रन की साझेदारी की थी।