आईपीएल 2021 कोरोना के कराण टाल दिया गया है। कई खिलाड़ियों में कोरोना फैलने के चलते ये फैसला लिया गया। टूर्नामेंट के 31 मैच अभी भी खेले जाने बाकी थे। इस बीच आरसीबी को आईपीएल का विजेता घोषित कर दिया गया है। दरअसल रेडिट यूजर ने ये बताया कि विराट की टीम इस आईपीएल की चैंपियन है। रेडिट एक सोशल मीडिया ऐप ही है। तो यहां पर आदिश जैन नाम के यूजर ने अपने फॉर्मूले के जरिए निष्कर्ष निकालने का दावा करते हुए कहा कि अगर मैच पूरे होते तो इस बार विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिताब जीत जाती।
खबर के अनुसार, आदिश ने प्रत्येक खिलाड़ी के पांच साल के डेटा, उनके खेलने के तरीके, मैच की जगह, टीम कॉम्बिनेशन आदि के जरिए आईपीएल 2021 के विजेता का पता लगाया। उन्होंने डेटा का एनालिसिस किया और फिर एक नतीजा हासिल किया। उनके नतीजे के अनुसार आरसीबी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें प्लेऑफ में जाती। यहां पर आरसीबी और दिल्ली को जीत मिलती और ये दोनों टीमें फाइनल खेलतीं। फाइनल में विराट कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को विजेता बनाते। वैसे आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
आदिश जैन ने अपने फॉर्मूले के बारे में विज़डन से कहा, ‘मैंने हरेक खिलाड़ी का पिछले पांच साल का डेटा निकाला। इसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शामिल थे। वे किस तरह से रन बनाते हैं, गेंदबाज कैसे रन देते हैं, किस गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज कामयाब होते हैं और वे कब रन बनाते हैं, किस तरह आउट होते हैं इन सब बातों को शामिल किया गया। साथ ही वाइड-नोबॉल जैसी डिटेल भी फॉर्मूले का हिस्सा रही।’
आदिश के हिसाब से पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। वह पांचवे पायदान पर रही। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सबसे नीचे रही तो सनराइजर्स हैदराबाद का सफर छठे पायदान के साथ खत्म हुआ। वहीं आरसीबी पहले, दिल्ली दूसरे, चेन्नई तीसरे और पंजाब चौथे पायदान पर रहे। आदिश के हिसाब से पहले क्वालिफायर में दिल्ली को आरसीबी ने हरा दिया। वहीं एलिमिनेटर में पंजाब ने चेन्नई को शिकस्त दी। फिर दूसरे क्वालिफायर में पंजाब की टीम दिल्ली से मात खा गई। फाइनल में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में दिल्ली को हराया।