Hindi News

indianarrative

छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस: फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार कर सकते हैं आत्मसमर्पण, मॉडल टाउन थाने में की बात

Sushil kumar

ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार फरार चल रहे हैं। उनपर हत्या का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने अब उनपर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। सुशील कुमार फरार हैं और उनकी सूचना देने के लिए दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा है। उनके साथ अजय पर भी 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्र‍िम जमानत के लिए अर्जी भी दी है जिस पर कल सुनवाई होगी। सुशील कुमार अब आत्मसमर्पण करने की फिराक में है। वह एक दो दिन में दिल्ली-एनसीआर की किसी कोर्ट में आत्मसमर्पण करता सकता है। इसे लेकर सुशील की तरफ से मॉडल टाउन थाने के पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप काल से यह जानकारी भी दी गई है।

दिल्ली की कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) और छह अन्य लोगों के खिलाफ दो दिन पहले गैर-जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant) किया था। इस विवाद में एक पहलवान की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था, ताकि वो देश छोड़कर भागने की कोशिश न करें।

दरअसल, सुशील कुमार का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज है और वह फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे गए। पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय सुशील वहां मौजूद था। पिछले मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के सागर और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें उसकी (सागर की) मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में मालूम हुआ है कि सुशील अपने साथियों के साथ नजफगढ़-बहादुरगढ़-झज्जर के बीच छिपता फिर रहा है। इन इलाकों में फार्म हाउस एवं फ्लैट आदि हैं जहां पर छिपना सम्भव है। इस काम में अजय के विश्वस्त सहयोगी अजय का पूरा साथ मिल रहा है। चूंकि अजय के पिता प्रमुख राजनीतिक दल से दिल्ली नगर निगम में पार्षद हैं। इसलिए अजय के पिता के प्रभाव का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।