Hindi News

indianarrative

इंग्लैंड में खतरे में टीम इंडिया, ऋषभ पंत के बाद एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, सीरीज पर पड़ सकता है असर

इंग्लैंड में खतरे में टीम इंडिया, ऋषभ पंत के बाद एक और स्टाफ पॉजिटिव

इंग्लैंड में भारतीय टीम पर कोरोना का साया मंड़रा रहा है। सुबह ऋषभ पंत समेत दो खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। हालांकि उनमें से एक अब पूरी तरह उबर चुका है। हालांकि अब खबर है कि टीम इंडिया के एक और सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटव आ गई है। टीम इंडिया में अब तक कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित (Covid Infected) हो चुके हैं। हालांकि, एक ठीक हो चुका है। 

जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के जिस सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका नाम दयानंद गरानी (Dayanand Garani) है, जो थ्रोडाउन एक्सपर्ट  हैं। इसके बाद ऋद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) और बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

बदलनी ना पड़े टीम?

टीम इंडिया में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अब ये आशंका भी जताई जाने लगी है कि कहीं भारत को अपनी टीम न बदलनी पड़ जाए या टेस्ट सीरीज को ही कहीं रीशेड्यूल न करना पड़े। हालांकि अभी इन बातों की संभावना न के बराबर है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही सीरीज में अभी 20 दिनों का समय है। 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘पंत ब्रेक के दौरान टीम होटल में नहीं थे। वह आठ जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गए। उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह उसी स्थान पर पृथकवास में हैं , जहां वह पॉजिटव पाये गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और अब वह रिकवरी की राह पर है। वह दो नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट आने के बाद डरहम में टीम से जुड़ेंगे।’