Hindi News

indianarrative

WTC Final 2021: फाइनल से पहले पंत की दहाड़, ‘एक पारी खेलूंगा और सबका मुंह बंद हो जाएगा’, जानें ऐसा क्यों कहा

Rishabh pant

कल यानी 18जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीम में कई जाने-माने खिलाड़ी हैं। लेकिन भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो पलक झपकते ही मैच को बदल देने की ताकत राखता है। इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर खुद को साबित किया है। यही वो खिलाड़ी है जो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भगवान की तरह मानता है। टीम इंडिया के इस विस्‍फोटक विकेटकीपर बल्‍लेबाज का नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है।

पंत की एक टिप्‍पणी फिलहाल चर्चा में है और इसकी वजह उनके दोस्‍त नीतीश राणा (Nitish Rana) हैं। दरअसल, नीतीश ने इस भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इनमें से एक वाकया ऋषभ पंत के खराब दौर से भी जुड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपनिंग करने वाले नीतीश राणा ने इंडिया टीवी को बताया कि ऋषभ पंत पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को बहुत मानते हैं। नीतीश के अनुसार, पंत एमएस धोनी का बहुत सम्‍मान करते हैं। वो अक्‍सर कहते हैं कि अगर वो सुबह उठते ही और सोने से ठीक पहले किसी का चेहरा देखना चाहते हैं तो वो धोनी हैं। पंत यहां तक कहते हैं कि उन्‍हें समझ नहीं आता कि लोग माही भाई से उनकी तुलना क्‍यों करते हैं जबकि वो खुद को इसके लायक नहीं मानते। राणा ने बताया, पंत माही भाई से तुलना नहीं चाहते। इसके लिए वो कहते हैं कि उनका बैट और बाकी सबकुछ ले लो, वो खेलना भी नहीं चाहते, लेकिन बस माही भाई से उनकी तुलना करना बंद कर दो। वो माही भाई को भगवान की तरह मानते हैं।

नीतीश राणा ने ऋषभ पंत के आत्‍मविश्‍वास की भी जमकर तारीफ की। इसे लेकर उन्‍होंने एक वाकया भी बताया। नीतीश ने कहा, पंत की ताकत उनका आत्‍मविश्‍वास है। वो किसी भी प्रारूप में खेल रहे हों, उनका खुद पर पूरा भरोसा होता है। मुझे याद है कि एक वक्‍त था जब लोग उनकी आलोचना करते थे। तब वो मुझसे कहा करते थे, ‘मैं एक बड़ी पारी से कुछ ही दूरी पर हूं। जिस दिन मैं वो पारी खेलूंगा, सब का मुंह बंद हो जाएगा। मुझे विश्‍वास है कि मैं वो पारी जल्‍द ही खेलने वाला हूं। राणा ने आगे बताया कि अगले ही मैच में पंत ने शतक जड़ डाला। वो 2018-19के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की बात थी। इस पारी के बाद पंत ने मुझे फोन किया और कहा, देखो लोग ऐसे ही बदलते हैं। पहले वो ये कहा करते थे और अब ऐसा कह रहे हैं। नीतीश राणा ने बताया कि ऋषभ पंत अपनी जिंदगी में बेहद सकारात्‍मक रहते हैं और वो ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।