Hindi News

indianarrative

प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत ने किया छक्कों की बौछार, देखकर दहल गए न्यूजीलैंड के गेंदबाज, देखें-VIDEO

Rishabh Pant

भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। ये फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीम तैयारियों में लग गई है। न्यूजीलैंड इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेल रही है। वहीं टीम इंडिया भी प्रैक्टिस करने में लगी है। भारतीय टीम ने क्वारंटाइन में ढील मिलने के बाद शुक्रवार को पहली बार साउथैम्प्टन के मैदान पर मैच प्रैक्टिस की। इस दौरान पंत शानदार फॉर्म में नजर आए। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कप्तान विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में पंत जोरदार स्ट्रेट सिक्स लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बाद में बल्ला ऊपर उठाकर जश्न भी मनाया।

 

पंत ने आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली है। वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट सीरीज जीत में अहम सूत्रधार रहे हैं। ऋषभ पंत ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार किया था। इसकी वजह से भारतीय टीम कई खिलाड़ियों के उपलब्ध न होने के बावजूद ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी। पंत ने ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। पंत इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं, ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी बल्लेबाजी पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। इंग्लैंड में पंत ने कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें छह पारियों में उन्होंने 27 की औसत से 162 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(डब्ल्यूटीसी) फाइनल मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा और 14 सितंबर को यह सीरीज खत्म होगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल खत्म होने के बाद और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को 20 दिन के लिए बायो बबल से मुक्ति मिलेगी।