Hindi News

indianarrative

रितु फोगाट ने एमएमए वन चैंपियनशिप में लगाई जीत की हैट्रिक

रितु फोगाट ने एमएमए वन चैंपियनशिप में लगाई जीत की हैट्रिक

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) में रितु फोगाट का जलवा बरकरार है। शुक्रवार को वन चैंपियनशिप में खेले गए मुकाबले में रितु ने कंबोडिया की नाउ सरे पोव को तकनीकी नॉकआउट में मात दी। एमएमए में फोगाट की ये लगातार तीसरी जीत है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में रैफरी ने दो मिनट 30 सेकेंड के बाद तीसरे राउंड में मुकाबला रोक दिया। इसी के साथ एमएमए में रितु ने अपना रिकार्ड 3-0 कर लिया।

आठ महीने के ब्रेक का भी रितु पर कोई असर नहीं दिखा और वह पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर पूरी तरह से हावी रहीं। उन्होंने कई बार टेकडाउन लिए और अपनी विपक्षी की नीचे पटका। दूसरे राउंड में भी रितु ने अपने सीधे हाथ से कुछ अच्छे पंच मारे।

मैच के बाद रितु ने कहा, "इस जीत के साथ एमएमए में हैट्रिक लगा मैं काफी खुशी महसूस कर रही हूं। इस महामारी के दौरान मैंने जो कड़ी मेहनत की है वो रंग लाई। एमएमए में भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने पर मैं काफी खुशी महसूस कर रही हूं। मैं अब ग्रां प्री की तरफ देखूंगी जहां मेरा लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतना होगा।"

वहीं पोव ने कहा, "मुझे इस बात का पछतावा है कि मैं अपने प्लान के मुताबिक तीन राउंड पूरे नहीं कर पाई। रितू काफी मुश्किल और काफी तेज हैं। मैं अपने कम्बोडिया के प्रदर्शन को लेकर दुखी हूं कि मैं उनके लिए जीत हासिल नहीं कर पाई। लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं मजबूती से बात करती हूं।".