रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। रोमंचक मैच में भारत के धुरंधरों ने श्रीलंका को हरा दिया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम से मिले 182 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई दिग्गजों की टीम 20 ओवर में 167 रन बना सकी। भारत को चैंपियन बनाने में ‘पठान भाईयों’- यूसुफ और इरफान- का सबसे बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने बल्ले के साथ ही गेंद से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर 8 ओवरों में 55 रन ही दिए और 4 बड़े विकेट अपने नाम किए। यूसुफ ने इससे पहले ताबड़तोड़ 62 रन (नाबाद) की जबरदस्त पारी भी खेली थी।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)। दोनों ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। युवराज (60) ने हमलावर शुरुआत की, तो यूसुफ (62) ने भी पीछे रहने के बजाए खूब रन पीटे। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। हालांकि, फाइनल में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का बल्ला खामोश रहा, लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कुछ अच्छे शॉट जमाकर 30 रनों का योगदान दिया। भारत की शुरुआत खराब रही और वीरेंद्र सहवाग सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, सचिन ने अपने फैंस को निराश नहीं किया।
युवराज को 60 के स्कोर पर वीरारत्ने ने आउट किया। युवराज ने सिर्फ 41 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ये 60 रन ठोके। युवराज ने इस पूरे टूर्नामेंट में 17 छक्के जमाए, जो सबसे ज्यादा हैं। वहीं यूसुफ सिर्फ 36 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। यूसुफ ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके जमाए।