ऑस्ट्रेलिया दौरे के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच से धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बाहर हो गए हैं (Rohit and Ishant ruled out of first two test)। विराट कोहली पहले ही पितृत्व अवकाश के चलते एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों से रोहित और इशांत का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसम्बर से एडिलेड में होने वाले दिन-रात के टेस्ट मैच से हो रही है (Border-Gavaskar Trophy)।
ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/indvsaus-australia-will-not-engage-in-sledging-with-india-says-steve-smith-and-david-warner-18991.html">स्मिथ ने कहा नहीं करेंगे स्लेजिंग, सुधर गई या टीम इंडिया से डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया</a>
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने इस बात की पुष्टि की है। वेबसाइट के मुताबिक दोनों खिलाड़ी अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेल सकेंगे। इशांत ने फिटनेस हासिल कर ली है और अब वह सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह के हकदार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इशांत को इसके लिए जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा।
दूसरी ओर, रोहित अभी एनसीए में हैमस्ट्रींग इंजुरी का इलाज करा रहे हैं। रोहित को आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान यह चोट लगी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा की अनुमति मिल सकेगी क्योंकि वह अभी पूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके हैं। रोहित को दो सप्ताह तक रिहैब में रहना होगा और इसके बाद ही उन्हें लेकर एनसीए किसी निर्णय पर पहुंच सकेगा।
रोहित अगर 8 दिसंबर को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं तो उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना होगा और फिर वह 22 दिसम्बर से ही अभ्यास कर सकेंगे। इससे पहले, भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने बीते दिनों कहा था कि अगर रोहित और इशांत को टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है तो उन्हें किसी भी हाल में अगले चार या पांच दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होना होगा।.