Hindi News

indianarrative

रोहित शर्मा फिटः सावधान ऑस्ट्रेलिया! आ रहा है टीम इंडिया का 'धाकड़'

रोहित शर्मा फिटः सावधान ऑस्ट्रेलिया! आ रहा है टीम इंडिया का 'धाकड़'

तमाम असमंजस और ड्रामे के बाद अब रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर फाइनल अपडेट आ गया है। टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। कंगारू टीम के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में खेलने के लिए रोहित ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच क्रमशः सिडनी और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। रोहित को आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। रोहित के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वो कितनी जल्दी इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम का हिस्सा बनाती है।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-2020-rohit-sharma-reveals-his-plans-to-tackle-new-ball-against-aussie-pace-attack-18712.html">ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी से निपटने के लिए रोहित शर्मा का गेम प्लान तैयार</a>

हालांकि मुख्य चैलेंज रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स निलंबित चल रही हैं। ऐसे में बीसीसीआई को रोहित शर्मा के लिए विशेष फ्लाइट की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके अलावा क्वरंटाइन समय है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर रोहित को 14 दिन क्वरंटाइन रहना होगा।

हालांकि पूर्व में जब रोहित के फिट होने की खबर आई थी तो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 14 दिन के क्वरंटाइन समय को 7 दिन करने की अपील की थी। गांगुली के पहल पर रोहित का क्वरंटाइन समय कम हो सकता है।

&nbsp;.