Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: हिटमैन की मार से सहमें अंग्रेज, लगाई करियर की सातवीं सेंचुरी

Rohit sharma, Ind vs Eng

चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया है। रोहित शर्मा ने शतक से फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा है।  इंग्लैंड की कड़ी गेंदबाजी के बीच दूसरे छोर पर जहां विकेट गिर रहे थे वहीं एक तरफ रोहित शर्मा ने लंच से पहले 47 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पहले दिन का लंच तक रोहित 80 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद दूसरे सत्र में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 130 गेंद में शतक जड़ दिया।

रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 2 छक्के जड़े और इसी के साथ ही घरेलू सरजमीं पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे कर लिया। रोहित शर्मा भारतीय सरजमीं पर बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में रोहित इस मामले में सुनील गावस्कर को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर भारत के लिए 45 इंटरनेशनल शतक जड़कर पहले पायदान पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 36 शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं। ऐसे में रोहित 35 शतक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं गावस्कर के नाम बतौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 शतक हैं। शिखर धवन 24 शतकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा 15 महीने बाद शतक जड़ने में सफल हुए हैं। अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित ने रांची में दोहरा शतक जड़ा था। यह उनका उस सीरीज में तीसरा शतक था। इस सीरीज में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे थे और बेहद सफल रहे थे।