विराट कोहली साढ़े चाल से तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। लेकिन अभी तक वे एक भारत को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए है। विराट कोहली ने अब तक तीन टी20 विश्व कप खेले हैं लेकिन अब तक उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व नहीं किया है। उनका आईसीसी इवेंट में प्रभावशाली रिकॉर्ड है क्योंकि टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में 2 फाइनल खेले हैं। ऐसे में कई लोग कोहली की कप्तानी के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं, और एक खिलाड़ी को लेकर मान रहे हैं वो विराट को रिप्लेस कर सकते हैं।
दरअसल, भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कहा है कि अगर इस टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुछ गलत होता है तो रोहित शर्मा नियमित कप्तान की जगह लेने के प्रबल दावेदार होंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा कि भले ही रोहित ने पहले भी टीम का नेतृत्व किया हो लेकिन एक स्टैंड-इन कप्तान और एक पूर्णकालिक कप्तान के बीच अंतर है क्योंकि पूर्व कप्तान के रूप में आप बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहते हैं। लेकिन जब आप फुल टाइम कप्तान बनते हैं तो जाहिर है आप बदलाव करना चाहते हैं क्योंकि आप टीम को अपने तरीके से चलाना चाहते हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप से तीन-चार महीने पहले कप्तानी में बदलाव करना रोहित, कोहली व टीम इंडिया के साथ सही नहीं होगा, लेकिन मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप इस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अगर वहां कुछ गलत होता है तो रोहित उस स्थान के मुख्य दावदारों में से एक हैं। रोहित ने टीम इंडिया के लिए अब तक 19 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम को 15 मैचों में जीत मिली है जिसमें 2018 में निदाहस ट्रॉफी में हासिल की गई जीत भी शामिल है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।