पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा विश्व कप क्वालीफायर में सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान गुस्से में आ गए। रोनाल्डो गुस्से में आकर मैदानी रेफरी पर भड़क गए और कप्तान का आर्मबैंड फेंककर मैच को बीच में ही छोड़कर चले गए। यह क्वालीफायर मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। रोनाल्डो ने मैच समाप्त होने के अंतिम मिनट से पहले गेंद को बॉक्स के अंदर से गोल पोस्ट की तरफ भेजा और सर्बिया के डिफेंडर स्टीफन मिट्रोविक ने गिरकर फिसलते हुए गोल बचाने का प्रयास किया, लेकिन टीवी रीप्ले में साफ दिख रहा था कि यह गोल हो गया है।
रोनाल्डो के मुताबिक, गेंद पूर्ण रूप से गोल बॉक्स की लाइन के अंदर जा चुकी थी, लेकिन डच मैच रेफरी इससे सहमत नहीं थे और जब रोनाल्डो ने गोल के लिए कहा तो इसके बदले उन्हें यलो कार्ड दिखा दिया गया। इसके बाद रोनाल्डो गुस्से में आ गए और उन्होंने अपना आर्मबैंड फेंक दिया और मैच को बीच में छोड़कर चले गए। गोल-लाइन तकनीक और वीडियो रिव्यू का इस्तेमाल इस विश्व कप क्वालीफायर में नहीं किया जा रहा है। मौजूदा यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल के लिए डियोगो जोटा ने दो गोल किए, जबकि सर्बिया के लिए एलेक्सांद्र मित्रोविक और फिलिप कोस्तिक ने गोल दागे।
अन्य मैचों में रोमेलू लुकाकू ने गोल कर बेल्जियम को हार से बचाया, जिससे टीम एक अंक हासिल कर पाई। चेक गणराज्य ने लुकास प्रोवोड के 50वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बनाई, लेकिन 10 मिनट बाद लुकाकू ने स्कोर 1-1 से बराबर किया, जो अंत तक बरकरार रहा। वहीं, लग्जमबर्ग ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड को 1-0 से शिकस्त दी।