Hindi News

indianarrative

IPL 2021, DC vs RR: मॉरिस की मार से कांपी दिल्ली, अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स को दिलाई आईपीएल की पहली जीत

Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आज के इकौलते मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में मैच की तस्वीर को पलटते हुए दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया। मॉरिस की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया है। पंत की फिफ्टी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 2 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया। मिलर ने संकट की घड़ी में सूझबूझ भरी पारी खेली और 40 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। इसके बाद 43 गेंदों में 62 रन बनाकर अवेश खान के शिकार बने।

राजस्थान की तरह उसकी शुरुआत भी खराब रही है और उसने एक के बाद एक अपने चार दिग्गजों के विकेट गंवा दिए हैं। बटलर, सैमसन सहित उसके पांचों बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। 

दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने बहतरीन 51 रन की पारी खेली, हालांकि वो रन ऑउट हो गए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पिछले मैच में दिल्ली के दोनों ओपनरों शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में अपने बल्ले की तपिश से बॉलरों को झुलसा दिया था, लेकिन दिल्ली के खिलाफ ये दोनों ही झुलस गए। और सिर्फ यही दोनों ही नहीं, बल्कि शीर्ष चार बल्लेबाज जयदेव उनादकट के जाल में बारी-बारी से फंसते चले गए। हालात ऐसी रही रही की दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती छह ओवरों में 36 रन पर तीन विकेट गंवाकर पूरी तरह से बैकफुट पर थे। ये तीनों ही विकेट जयदेव ने लिए और रहाणे सहित टॉप के तीन बल्लेबाजों को दहाई के आंकड़ा  का भी स्वाद नहीं चखने दिया।

दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में अलग-अलग परिणाम का सामना करना पड़ा था। जहां कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है, तो वहीं राजस्थान को अपने पहले मैच में जीत के मुहाने पर पहुंचकर हार का घूंट पीने को मजबूर होना पड़ा था। दिल्ली ने धोनी की सीएसके को मात दी थी, तो राजस्थान रोहित की मुंबई के हाथों हार गया था।

राजस्थान रॉयल्स:

 संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर  रहमान, चेतन सकारिया

दिल्ली कैपिटल्स:

ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, ललित यादव, रबाडा, आवेश खान, टॉम कुरेन