कल के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमंचक मुकाबले में पटकनी दी। आखिरी ओवरों में मैच का रुख बदला और राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच के हिरो रहे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस। मॉरिस ने छक्कों की बरसात कर राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत दिलाई। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर बैटिंग नहीं करने दी। राजस्थान की ओर से डेविड मिलर ने 62 और क्रिस मौरिस ने 18 गेंद में चार छक्कों से नाबाद 36 रन बनाए।
ऐसे में राजस्थान ने 19।4 ओवर में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए आवेश खान ने तीन और क्रिस वोक्स व कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। स्थान की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि दिल्ली को दो मैचों में पहली हार मिली है। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की हालत काफी बुरी रही। टीम ने 17 रन पर ही टॉप ऑर्डर को गंवा दिया था। मनन वोहरा (9) सबसे पहले आउट हुए। क्रिस वोक्स की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाने के बाद वे फिर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कगिसो रबाडा को कैच दे बैठे। दो गेंद बाद ही जोस बटलर भी चलते बने। वोक्स की अंदर आती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई जहां ऋषभ पंत ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया। कप्तान संजू सैमसन ने चौके के साथ खाता खोला लेकिन दो गेंद बाद उन्होंने स्लिप में शिखर धवन को कैच थमा दिया। ऐसे में शिवम दुबे और डेविड मिलर क्रीज पर साथ आए। लेकिन सात गेंद में दो रन बनाने के बाद दुबे ने भी विकेट फेंक दिया। आवेश खान की गेंद पर उन्होंने स्लिप में धवन को कैच थमाया।
एक समय राजस्थान की हार निश्चित दिख रही थी। सभी उम्मीद कर रहे थे कि राजस्थान के लिए जीत बहुत ही मुश्किल होगी, लेकिन नंबर-8 बल्लेबाज क्रिस मौरिस ने सभी को हैरान कर दिया। मौरिस ने रबाडा के फेंके 19वें ओवर में दो छक्के जड़े, तो टॉम कुरेन के आखिरी ओवर में फिर से दो छक्के जड़ते हुए मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया। राजस्थान की शुरुआत भी दिल्ली की तरह बहुत ही खराब रही थी और उसके चार बललेबाज दहाई का आकंड़ा तक नहीं छू सके थे। और टीम हार की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन पहले मिलर और फिर मॉरिस ने पूरी तस्वीर बदल दी। मॉरिस ने ताबातोड़ छक्के लगाए और मैच राजस्थान राॉयल्स की झोली में डाल दी।