Hindi News

indianarrative

RSA vs PAK 1st ODI: बाबर आजम के जोरदार शतक से जीता पाकिस्तान, कोहली-अमला को पीछे छोड़ बना दिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

बाबर आजम ने सबसे तेज 13 वनडे शतक लगया है

पाकिस्तान ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम ने मेहमानों के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। कप्तान बाबर आजम (103 रन, 104 गेंद, 17 चौके) और इमाम उल हक (70 रन, 80 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

पाकिस्‍तान को आखिरी 12 गेंदों पर 14 रन की दरकार थी और उसके चार विकेट बाकी थे। 49वें ओवर में पाक बल्‍लेबाजों ने 11 रन बना लिए और मैच एक तरह से अपने शिकंजे में कर लिया। मगर आखिरी ओवर का रोमांच भी इससे कम नहीं हुआ। 6 गेंदों पर पाकिस्‍तान को जीत के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत थी। लुंगी एन्गिडी के इस ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान कैच आउट हो गए। अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना। अब दो गेंदों में तीन रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर फहीम ने दो रन लिए और मुकाबले को टाई कर दिया। इसके बाद छठी गेंद पर कवर प्‍वाइंट के फील्‍डर की ओर गेंद खेलकर फहीम ने पाकिस्‍तान को रोमांचक जीत दिला दी।

कोहली को छोड़ा पीछे

बाबर का यह वनडे क्रिकेट में 13वां शतक है और इसी के साथ वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था। उन्होंने 83 पारियों में 13 शतक जड़े थे, वहीं कोहली ने यह कारनामा 86 पारियों में किया था। बाबर ने अब 76 पारियों में 13 शतक जड़ने के साथ ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट और क्विंटन डि कॉक सबसे कम पारियों में शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (91) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। शिखर ने 99 पारियों में 13 वनडे शतक लगाए थे।