Hindi News

indianarrative

PAK vs SA: फखर ज़मान और बाबर आज़म. ने पाकिस्तान को दिलाई एतिहासिक जीत, अफ्रीका को हराया कर सीरीज पर किया कब्जा

पाकिस्तान ने जीती सीरीज

पाकिस्तान ने अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच में हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। सेंचूरियन में खेले गए आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम ने अफ्रीका को 28 रनों से हराया। कई अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में निर्णायक मुकाबला खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने मेजबान टीम की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इमाम उल हक़ (57) और फखर जमां (101) ने मिलकर 112 रन जोड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी शानदार पारी खेली और 82 गेंदों में 94 रन बनाए। वहीं आखिरी के ओवरों में तेज गेंदबाज हसन अली ने 11 गेंदों में चार छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए और टीम के स्कोर को 320/7 पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि इसके बाद उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जानेमन मलान (70), काइल वेराइन (62) और एंडिल फेलूक्वायो (54) ने अर्धशतक जमाए और आखिरी तक संघर्ष करते रहे। हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे पूरी मेजबान टीम 49.3 ओवर में 292 रन ही बना सकी और मैच हार गई।