साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गये पहले टी-20 मैच में मौहम्मद रिजवान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान ने 4 विकिट से मैच जीत लिया। ध्यान रहे, पाकिस्तान की टीम ने अभी तक का सबसे बड़ा रन चेज किया है। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए थे। पहाड़ जैसे इस रन चेज को पाकिस्तान के फहीम अशरफ और हसन अली ने आसान किया और फिर 50 गेंदों नाबाद 74 रन जड़ कर मौहम्मद रिजवान ने जीत को पाकिस्तान के पाले में डाल दिया ।
इस मैच का टॉस साउथ अफ्रीका ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की लचर बॉलिंग और फील्डिंग के चलते साउथ अफ्रीका ने 188 रन का पहाड़ कर दिया था। लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की मेहनत पर मोहम्मद रिजवान ने पानी फेर दिया।