Hindi News

indianarrative

Happy B’day Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर Corona मरीजों को Plasma डोनेट करेंगे, भज्जी मोबाइल लैब

Sachin Tendulkar Donate Plasma For Corona Patient

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 48वां जन्म दिन है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो अपना प्लाजमा डोनेट कर कोरोना मरीजों की जान बचाने  की कोशिश करेंगे। जहां सचिन तेंदुलकर ने ऐलान किया है कि वो कोविड मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करेंगे तो वहीं हरभजन सिंह ने पुणे में एक मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग लैब की शुरुआत की है।

हाल ही में सचिन कोरोना से उबरे हैं। और अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने बड़ा संकल्प लेते हुए ऐलान किया है कि वो कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करेंगे। इसे लेकिन वो डॉक्टरों से बात भी कर चुके हैं।

प्लाज्मा डोनेट करने का एलान करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो हाल में कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए हैं वो आगे आएं और अगर डॉक्टर आपको मंजूरी दें तो जरूर कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करें।

 

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो मैसेज में कहा कि मैंने पिछले साल मुंबई में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया था। तब वहां काम करने वाले डॉक्टरों ने मुझे कहा था कि अगर वक्त रहते कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा दिया जाए, तो उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो सकता है। इसे देखते हुए ही मैं कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करूंगा।

आईपीएल 14 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे हरभजन ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि, 'हम बस इस मुश्किल समय में दूसरों कि मदद करके एक छोटा सा कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि वाहेगुरु सभी को सुरक्षित रखें। हम कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई जरुर जीतेंगे।'