Hindi News

indianarrative

भारतीय टीम में है जेम्स एंडरसन जैसा गेंदबाज, पाकिस्तान के खिलाड़ी ने कहा-इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलनी चाहिए थी जगह

Bhuvneshwar kumar

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रहा है। पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा। भारत की पेस अटैक लाजवाब है।  हालांकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की यह ताकत काम नहीं आई थी। इशांत शर्मा (Ishant Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami_ की तिकड़ी प्रभावी नहीं रही थी। बुमराह को हालांकि दोनों पारियों में विकेट नहीं मिले थे। शमी और इशांत पहली पारी में सफल रहे थे लेकिन दूसरी पारी में इन दोनों का कमाल भी नहीं चला था।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया के गेंदबाजों का फीका प्रदर्शन देखने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने भी भुवी के टेस्ट टीम में ना होने पर हैरानी जताई है। बट ने कहा कि भुवनेश्वर भारत के बेस्ट स्विंग गेंदबाज हैं और वह जेम्स एंडरसन वाली कैटेगरी में आते हैं।

सलमान को लगता है कि भुवनेश्वर भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज हैं और वह इंग्लैंड दौरे पर उन्हें भारतीय टीम में न देखकर हैरान थे। उन्होंने क्रिकेटबाज यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में होना था। क्योंकि वह भारत के बेस्ट स्विंग गेंदबाज हैं। वह उन्हें साथ में लेकर नहीं आए। इस विकेट पर जिस तरह की स्विंग थी उन्हें वहां होना चाहिए था। भारतीय टीम के जो गेंदबाज फाइनल खेले थे वो विकेट पर पटकने वाले गेंदबाज थे। ऐसे गेंदबाजों की बात की जाए जो गेंद को रिलीज कराता है और स्विंग कराता है, वो भुवनेश्वर कुमार हैं और इस मामले में जेम्स एंडरसन की लीग में खड़े होते हैं। वह इस तरह के गेंदबाज हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें टीम में होना चाहिए थे, लेकिन यह उनकी टीम है। वह अपने खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जानते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें टीम में होना चाहिए था।”