टी20 ब्लास्ट (T20Blast 2021) में कल 8 मुकाबले खेले गए, इस टूर्नामेंट में खेल रहे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना जबरदस्त खेल दिखाया। इसमें चर्चा में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Cirran) रहे। सैम करन ने अपनी टीम सरे (Surrey) के लिए जबरदस्त पारी खेली। समरसेट (Somerset) और सरे (Surrey) के बीच हुए इस मुकाबले में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का विरोधी टीम को टारगेट दिया। और सरे ने इस लक्ष्य को केलव 16 ओवर में ही 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया।
इस मैच के हिरो रहे सैम करन ने 36 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 72 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 5 चौके और 6 छक्के जड़े। इस तूफानी पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं इवांस ने 34 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए। यह सरे की लगातार दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं समरसेट को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
MOM * 2⃣
The weekend begins on a happy note ft. Moeen & Sam 😍😍#T20blast #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @surreycricket @WorcsCCC pic.twitter.com/NmNFxOKU5J— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) June 12, 2021
वहीं, दूसरे मुकाबले में Worcestershire के लिए भी चेन्नई सुपर किंग्स और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 30 गेंदों 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रन बनायें। गेंदबाजी में भी मोईन अली ने शानदार प्रदर्शन किया। Northamptonshire के खिलाफ उन्होंने 2 अहम विकेट चटकाए।
सैम करन ने 200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
शुरुआत में सैम करन थोड़ा संभलकर खेल रहे थे लेकिन मैदान पर जमने के बा उन्होंने करारे शॉट लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने 25 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए, लक्ष्य से 20 रन पहले मर्चेंट डी लांगे ने लॉरी इवांस को आउट कर दिया। लेकिन सैम करन ने बेन ग्रीन को लगातार दो छक्के जड़कर जरूरी रनों की संख्या को इकाई में ला दिया। फिर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने मैच में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।