Hindi News

indianarrative

संजय मांजरेकर की चैट हुई लीक, जडेजा के खिलाफ उगली थी आग! बढ़ेगा विवाद

संजय मांजरेकर की चैट हुई लीक

भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजेरकर के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वर्ल्ड कप से शुरू हुई ये लड़ाई अभी तक जारी है। उस समय  मांजरेकर ने जडेजा को बिट्स एंड पीसेज प्लेयर यानी आधा-अधूरा खिलाड़ी कहा था। इस पर भारतीय क्रिकेटर भड़क गया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जबरदस्त फिफ्टी लगाने के बाद कमेंट्री बॉक्स की तरफ इशारा कर करारा जवाब दिया था। साथ ही ट्वीट के जरिए भी मांजरेकर को रवींद्र जडेजा ने कड़ा जवाब दिया था।

अब एक बार फिर से मांजरेकर विवादों में फंसते दिख रहे हैं।  इस बीच, मांजरेकर की एक चैट लीक हुई है, जिसमें वह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मजाक उड़ा रहे हैं। सूर्यनारायण नाम के एक टि्वटर यूजर ने मांजरेकर के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं। इसमें मांजरेकर की जडेजा को लेकर की गई टिप्पणियां दिखाई देती हैं। इनमें रवींद्र जडेजा के लिए संजय मांजरेकर कहते हैं कि उसे अंग्रेजी समझ नहीं आती है। दरअसल इस बातचीत की शुरुआत मांजरेकर के अश्विन को महान क्रिकेटर नहीं मानने के बयान के बाद हुई।

 

खुद को अल्ट्रा रनर बताने वाले सूर्यनारायण नाम के शख्स ने टि्वटर पर मांजरेकर के बयान की आलोचना की। इस पर मांजरेकर ने उस शख्स को डायरेक्ट मैसेज किया और लिखा, ‘ठीक है। फिर तुम मेरे बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हो। क्योंकि जैसा मैं खिलाड़ी था तुम उसका एक प्रतिशत भी नहीं हो।’

 

सूर्यनारायण ने फिर लिखा, ‘किन ऊंचाइयों की बात कर रहे हो? क्योंकि जिन भी ऊंचाइयों पर आप पहुंचे हो खुद को वहीं से कुछ खिलाड़ियों के प्रति गलत ओपिनियन और आलोचना के चलते गिरा रहे हो। जिस पॉजिशन में आप हो, लोग उम्मीद करते हैं कि अच्छी बात की जाए और लोगों को अपने खेल पर ध्यान देना पड़े। लेकिन हो इसका उल्टा हो रहा है। (जडेजा जैसे लोग आपके इनपुट को वर्बल डायरिया कहते हैं।) अब मुझे लगता है कि आप यह नहीं देख सकते। या आप देखते हैं तो इसे नजरअंदाज करते हैं। फिर तो शायद आपको पूरी आलोचना झेलनी चाहिए क्योंकि आप कुछ अलग नहीं कर रहे हैं।’

बता दें कि 2019 में, मांजरेकर ने कहा था कि जडेजा वनडे फॉर्मेट में एक उचित खिलाड़ी होने के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं। मांजरेकर ने जडेजा को टेस्ट फॉर्मेट का गेंदबाज करार दिया था। मांजरेकर ने कहा था, 'मैं बिट्स एंड पीस खिलाड़ियों का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, जो 50 ओवर के क्रिकेट में जडेजा हैं। टेस्ट मैचों में, वह सिर्फ एक गेंदबाज हैं। लेकिन 50 ओवरों के क्रिकेट में, मेरे पास एक बल्लेबाज और एक स्पिनर होना चाहिए।'