Hindi News

indianarrative

मांजरेकर मानते क्यों नहीं? WTC Final में भारत की हार के लिए रवींद्र जडेजा को बताया जिम्मेदार, विवाद को दिया तूल

Ravindra jadeja

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद फिर कई पूर्व खिलाड़ी हमलावर हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( WTC) के फाइनल में प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चयन पर नाखुशी जताई है। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बल्लेबाज के तौर पर चुनना गलती थी।

मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रवींद्र जडेजा सिर्फ बल्लेबाजी के आधार पर भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। बता दें कि मांजरेकर ने मैच से पहले अपनी प्लेइंग 11 में जडेजा को जगह नहीं दी थी। वह 6 बल्लेबाजों के साथ गए थे। उन्होंने हनुमा विहारी को प्लेइंग 11 में शामिल किया था। 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि टेस्ट मैचों के लिए विशेषज्ञ खिलाड़ियों को ही चुनना चाहिए। उन्होंने हनुमा विहारी का उदाहरण देते हुए कहा कि बतौर बल्लेबाज उन्हें मौका दिया जाता, तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। मांजरेकर ने कहा, “उदाहरण के लिए, अगर उन्होंने हनुमा विहारी को चुना होता, जिनका डिफेंस काफी अच्छा है, तो वह उपयोगी साबित होता। शायद 170 (दूसरी पारी में भारत का स्कोर) फिर 220 होता या 225 या 230, किसे पता?”

जडेजा ने मैच की दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 31 रन बनाए, जबकि पूरे मैच में सिर्फ 15।2 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें एक ही विकेट मिला। यही कारण है कि मांजरेकर ने भारतीय टीम को चेताया भी है कि इस तरह की गलती वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में न करें। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से नॉटिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।