Hindi News

indianarrative

PSL: घोर बेइज्जती, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज को अबूधाबी के विमान में नहीं मिली एंट्री, जानें पूरा मामला

PSL

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों की बेइज्जती हो गई है। वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान की ऐसे तो कोई हैसियत नहीं है। पर ये घटना कुछ ज्यादा ही चोट देगी। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद उन 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें रविवार को अबूधाबी के लिए कमर्शियल फ्लाइट में सवार होने की मंजूरी नहीं मिली। आपको बता दें कि यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 6) के शेष मैचों का आयोजन होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस साल मार्च में स्थगित होने के बाद अबूधाबी में फिर से शुरू होने वाले पीएसएल से पहले लॉजिस्टिकल सहित कई मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है। इस वीजा हासिल करना भी शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार रविवार तडके पीएसएल के लिए जा रहे 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों को लाहौर और कराची से दोहा होते हुए अबूधाबी जा रही कमर्शियल फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। इसमें क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से पांच लोगों को जाने की अनुमति दे दी गई। इसके अलावा सभी को होटल लौटना पड़ा, जहां वे 24 मई से क्वारंटाइन में हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दोनों शहरों से 25 से ज्यादा लोगों को चार्टर्ड विमान से यूएई रवाना होना था, लेकिन पीसीबी ने बाद में उन्हें  कमर्शियल फ्लाइट से यूएई भेजने का फैसला लिया। इससे क्वारंटाइऩ प्रोटोकॉल अमान्य हो गया। गुरुवार को लगभग 250 खिलाड़ियों, अधिकारियों, पीसीबी कर्मचारियों और आधिकारिक प्रसारकों और उनके कर्मचारियों को लेकर दो चार्टर्ड विमान कराची और लाहौर से अबूधाबी पहुंचे।