Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics के सेमीफाइनल में हार के बाद रोने लगे खिलाड़ियों के परिजन, PM Modi ने हॉकी टीम के कप्तान से की बात

Tokyo Olympics

टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल में मिली हार से हर भारतीय दुखी है। इस हार से हमारे खिलाड़ी भी निराश हैं। कई दशकों के बाद गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। हॉकी के सेमीफाइल में बेल्जियम ने भारत को हरा दिया। ओलंपिक में मिली हार से खिलाड़ियों के परिजन भी निराश हैं। हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी गुरजंत सिंह के परिजन खूब रोए। कई और खिलाड़ियों के फैमली की आंखों में आंसू थे।

भारत भले ही हार गया हो लेकिन पीएम मोदी समेत पूरा देश उनके हौसले और जज्बे को सलाम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार या जीत जिंदगी का हिस्सा है। सेमीफाइनल मैच के बाद पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान से फोन पर बात की। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर उनकी तारीफ की और आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया औऱ यही मायने रखता है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं टीम को अगले मैच और भावी अभियानों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

 

 

भारत ओलंपिके सेमीफाइनल में 49 साल के बाद पहुंचा था। इस बार हर भारतीय को लगने लगा था कि हमारी टीम टोक्यो में करिश्मा करेगी। अब इस हार के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिए गुरुवार को भिड़ेगी। भारत ने आखिरी बार मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।