Hindi News

indianarrative

Shakib al Hasan को मिली बदतमीजी की सजा, मैचों से बैन के साथ लगा इतने लाख का जुर्माना

शाकिब अल हसन को अंपायर से बदतमीजी और स्टंप उखाड़ कर फेंकने की मिली सजा

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन को अंपायर से बदतमीजी और स्टंप उखाड़ कर फेंकने की सजा मिल गई है। शाकिब को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ढाका प्रीमियर लीग के अगले 3 मैचों से बैन कर दिया है। इसके साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया गया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कप्तान शाकिब पर तीन मैचों का बैन लगाया गया है। यहां तक कि उन पर पांच लाख बीडीटी का जुर्माना भी लगाया गया है। वह अब लीग में अपनी टीम के आठवें, नौवें और दसवें मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, शाकिब ने लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अबाहनी लिमिटेड के बीच खेले गए मैच के दौरान अंपयार के फैसले पर गुस्सा जताते हुए स्टाम्प पर लात मारी थी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शाकिब, मुशफीकुर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील करते हैं और अंपायर के नॉटआउट देने पर वह पहले स्टंप पर लात मारते हैं और फिर अंपायर से भिड़ जाते हैं। शाकिब का यह बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी काफी हैरान नजर आए। शाकिब ने मैच के छठे ओवर के दौरान भी आपा खोया था और अंपायर द्वारा कवर बुलाने पर तीनों स्टंप्स को ही उखाड़ दिया था। 

उनके इस बर्ताव के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना हुई, मामला बढ़ता देख उन्होंने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांग ली और कहा कि वह उम्मीद करेंगे की दोबारा ऐसा कुछ न हो। शाकिब ने लिखा कि, 'प्रिय फैन्स और फॉलोवर। मैं माफी मांगता हूं अपना आपा खोने और इस तरह से सभी के लिए मैच को बर्बाद करने के लिए, खासतौर पर उन लोगों से जो घर पर बैठकर यह मुकबला देख रहे थे। मेरे जैसे एक अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए, लेकिन कभी-कभी सब ऑड्स के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ऐसा हो जाता है। मैं टीमों से,मैनेजमेंट से, टूर्नामेंट के ऑफिशिल्स से और टूर्नामेंट के आयोजकों से इस भूल के लिए माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि भविष्य में मैं इस तरह की बर्ताव फिर कभी नहीं करूंगा। धन्यवाद और सभी को प्यार।'