Hindi News

indianarrative

Team India के इस धुरंधर खिलाड़ी के दोस्त ने बदल दी जिंदगी, वरना- सड़क पर बेच रहे होते पानी पुरी

Indian Team के इस धुरंधर खिलाड़ी के दोस्त ने बदल दी जिंदगी

आईपीएल के फिर से शुरू होने के लिए करोड़ों फैंस उत्साहित हैं और 19 सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रविवार से आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू हो रहा है और यह लीग संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। क्रिकेट खिलाड़ियों का सफर इतना आसान नहीं होता है, काफी संघर्षों से भरा रहता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अपने संघर्ष की कहानी का खुलासा किया है और कहा है कि दोस्ट की सलान ने जिंदगी बदल दी वरना मैं तो पानी पुरी बेच रहा होता।

दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खेल रहे शेल्डन जैक्सन ने अपने संघर्ष का खुलासा किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वह अगर क्रिकेटर नहीं होतो तो क्या कर रहे होते। उन्होंने कहा कि, आईपीएल में पहली बार चुने जाने से पहले वे घरेलू क्रिकेट में टीम में नियमित सदस्य बनने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वह 25 साल की उम्र में ही क्रिकेट छोड़ने का विचार कर रहे थे, शेल्डन ने बताया, 25 साल की उम्र में मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में सोच लिया था। मैं पांच साल तक रणजी ट्रॉफी टीम में था वो भी एक भी मैच खेले बिना। तब मेरे एक बहुत करीबी दोस्त शपत शाह ने मुझसे कहा कि तुमने काफी मेहनत की है इसलिए एक साल और कोशिश करो। अगर कुछ नहीं होता है तो तुम मेरी फैक्ट्री में आकर काम कर लेना। मैं तुम्हें नौकरी दूंगा लेकिन एक साल और खेलो।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैंने उनकी बात मानी औऱ वही किया, और इसका फायदा मिला। आज वह सौराष्ट्र की टीम के अहम सदस्य हैं। उन्होंने 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दो शतक जमाए। शेल्डन ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने कहा, उस साल मैंने सारे रिकॉर्ड तोड़े, मैं सर्वोच्च स्कोरर बना। मैं भारतीय टीम में छोड़कर हर जगह खेला, मैंने चार शतक जमाए जिसमें से तीन लगातार थे। वहां से मेरा करियर ऊपर चढ़ा। उस समय मुझे समझ में आया कि अगर मुझे अपने जीवन में कुछ करना है तो मैं यही कर सकता हूं क्योंकि मैं इसके सिवाए कुछ नहीं जानता। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैंने इसके अलावा अपने जीवन में किसी ओर को तवज्जो नहीं दी, अगर मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो सड़क किनारे कहीं पानी पुरी बेच रहा होता।