Hindi News

indianarrative

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक, शादी के आठ साल बाद एक-दूसरे से क्यों हुए अलग? जानें वजह

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक

भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। आयशा मुखर्जी ने मंगलवार को अपने नए इंस्टाग्राम अकाउंट 'Aesha Mukerji' पर इस बात का जिक्र किया। हालांकि यह कब हुआ इस बारे में नहीं बताया गया है। शिखर धवन की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। दोनों ने वर्ष 2012 में शादी की थी और 2014 में इस कपल ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम जोरावर है। आयशा की पहली शादी से दो बेटियां भी हैं।

आयशा ने तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा कि एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। 

 

शिखर और आयशा के रिश्तों में खटास की रिपोर्ट्स पहले से ही आ रही थीं। दोनों ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। शिखर धवन फिलहाल आईपीएल 2021 में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गए हुए हैं। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की प्रेम कहानी का यह काफी दुखद अंत है। दोनों ने साल 2012 में जब शादी की थी तब काफी चर्चा में रहे थे। आयशा की यह दूसरी शादी थी जबकि शिखर पहली बार शादी के बंधन में बंधे थे। टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन की आयशा मुखर्जी से कैसे मुलाकात हुई और दोनों कैसे एकदूसरे के करीब आए।