Hindi News

indianarrative

गब्बर ने की गलती, फंस गया बनारस का मल्लाह

शिखर धवन बनारस में

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन कुछ दिन पहले यूपी के बनारस में थे वो वहां महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गए। धवन ने बनारस में काफी मस्ती की। शिखर धवन गंगा में नौका विहार भी करते देखे गए। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। अब धवन के चलते नाविक मुश्किल में पड़ गया है जिसने नाव पर धवन ने सवारी की थी।

दरअसल बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने प्रवासी पक्षियों को चारा खिलाने पर पहले ही रोक लगा रखी है, लेकिन शिखर धवन ने बगैर इस आदेश की परवाह किए प्रवासी पक्षियों को नौका विहार के दौरान चारा खिलाया। जिसके चलते प्रसाशन ने संज्ञान ले लिया है। धवन की गलती के कारण नाविक मुश्किल में पड़ गया है। उसपर कार्रवाई की जा सकती है।

वाराणसी के जिला न्यायाधीश कौशल राज शर्मा ने कहा, 'पुलिस और प्रशासन की ओर से नाव वालों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वे अपनी नाव पर पर्यटकों को पक्षियों को दाना खिलाने की अनुमति न दें. जो भी इन नियमों को तोड़ेगा, उन्हें नोटिस दिया जाएगा और उनसे पूछा जाएगा कि क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

नाव मालिक प्रदीप साहनी ने कहा कि फिलहाल उनकी नाव को तीन दिनों तक के लिए प्रतिबंधित करके धारा-188 का नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है तो सिर्फ हमे ही क्यों दंडित किया जा रहा है? कार्रवाई शिखर धवन पर भी होनी चाहिए या हमारे ऊपर जो एक्शन हुआ है उसे खत्म किया जाए।