Hindi News

indianarrative

Tokyo में इतिहास बनाने से चूक गईं अदिति अशोक, पीएम मोदी बोले- ‘वेल प्लेड अदिति’

Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक में भारत की गोल्फर अदिति अशोक भले ही मेडल नहीं जीत पाई पर उन्होंने इतिहास रच दिया है। अदिति अशोक गोल्फ स्पर्धा में पदक से मामूली अंतर से चूक गईं और खराब मौसम से प्रभावित चौथे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर करके चौथे स्थान पर रहीं। अदिति के इस शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गौरवानवित है। खुद प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा। बहुत बढ़िया खेला अदिति! आपने Tokyo2020 के दौरान जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया है। बहुत कम अंतर से पदक छूट गया, लेकिन आप किसी भी भारतीय खिलाड़ी से आगे निकल गई हैं और एक निशान को चमकता हुआ छोड़ा है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

 

आज सुबह गोल्फ के मैच में दूसरे स्थान पर चल रही थीं। लेकिर बारिश के बाद उनका रिदम बिगड़ गया। वो मामूली अंतर से चूक गई, और खराब मौसम से प्रभावित चौथे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर करके चौथे स्थान पर रहीं। अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा। ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक के करीब पहुंची अदिति ने सुबह दूसरे नंबर से शुरूआत की थी, लेकिन वह पिछड़ गई।

दुनिया की नंबर एक गोल्फर नैली कोरडा ने दो अंडर 69 के साथ 17 अंडर कुल स्कोर करके गोल्ड पदक जीता। जापान की मोने इनामी और न्यूजीलैंड की लीडिया को के बीच रजत पदक के लिये प्लेआफ खेला गया, जिसमें इनामी ने बाजी मारी।