Hindi News

indianarrative

IND vs SL: क्रुणाल के संपर्क में आए ये 8 खिलाड़ी सीरीज से हुए बाहर, कैसे और कौन खेलेगा आज का मैच?

IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम के 8 खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के संपर्क में थे। बता दें कि क्रुणाल पंड्या कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद कल का मैच रद्द करना पड़ा था। जो खिलाड़ी टीम से बाहर हुए हैं इसमें पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, मनीष पांडे, ईशान किशन और कृष्णप्पा गौतम का नाम शामिल है।

ये सभी आज और गुरुवार को होने वाले तीसरे टी-20 में नहीं खेलेंगे। श्रीलंका के क्रिकेटरों की भी कोरोना टेस्टिंग हुई है। वहीं आज के मैच के लिए शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, नीतीश राणा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती चयन के लिए उपलब्ध हैं। इनके अलावा नेट बॉलर्स के रूप में दौरे पर गए इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह को रेगुलर स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।

आपको बता दें कि क्रुणाल और बाकी टीम के साथ 30 जुलाई को स्वदेश नहीं लौट पाएंगे। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ के इंग्लैंड रवाना होना था, जिसपर अब संशय के बादल छाए हुए हैं। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड रिपलेस्मेंट के तौर पर जाने वाले हैं। आज का मैच अगर हुआ तो टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। भारतीय टीम अब तक एक बार भी श्रीलंका से द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है।