भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। अब वनडे के बाद दोनों टीमों की टक्कर टी2- सीरीज में होगी। जहां पर श्रीलंका पूरे जोर के साथ भारत को हराने की कोशिश करते हुए वनडे सीरीज का बदला लेगी तो वहीं टीम इंडिया भी पूरी तरह से श्रीलंका को मात देने के लिए एक बार फिर से कमर कस ली है।
ये सलामी बल्लेबाज कर सकते हैं पारी की शुरुआत
रविवार से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम कुछ और नए चेहरों को मौका दे सकती है। कप्तान शिखर धवन इस मैच में भी पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि दोनों की जोड़ी ने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पृथ्वी शॉ तो इतने फॉर्म में थे कि उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि देवदत्त पडीक्कल को डेब्यू का मौका मिल सकता है साथ ही उनसे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है।
इन विकेटकीपर और ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका
इसके साथ ही माना जा रहा है कि मनीष पांडे की जगह नितीश राणा को एक और मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव अपने स्थान पर बने रह सकते हैं। विकेटकीपर और ऑलराउंडर की बात करें तो ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों ने ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को मैच में मौका मिल सकता है। ऑलराउंड के तौर पर हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, हो सकता है कि उनकी जगह क्रुणाल पांड्या की वापसी हो जाए।
गेंदबाजों की बात करें तो, आखिरी वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल चाहर और चेतन साकरिया की टीम में जगह पक्की है। वरुण चक्रवर्ती को यहां डेब्यू का मौका मिल सकता है। इनके अलावा दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है।
संभावित प्लेंइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ/देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, चेतन साकरिया, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।