Hindi News

indianarrative

श्रीलंका में आपस में भिड़े भुवी और धवन, पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव ने उड़ा दिए शिखर के होश

श्रीलंका में आपस में भीड़े भुवी और धवन

भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया की युवा टीम श्रीलंका में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। यहां तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी, लेकिन उससे पहले सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला। अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारतीय टीम दो भागों में बंट गई। शिखर धवन ने एक दल की अगुवाई की तो दूसरे के कप्तान भुवनेश्वर कुमार थे, जिन्हें इस दौरे के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएससी मैदान पर हुए इस टी-20 अभ्यास मुकाबेल में धवन एंड कंपनी को मुंह की खानी पड़ी।

सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे ने शिखर धवन एकादश जबकि सूर्यकुमार यादव ने भुवनेश्वर कुमार एकादश की ओर से अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने बीसीसीआई.टीवी को बताया कि कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश है और उन्होंने उमस भरे हालात में अच्छा जज्बा दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन एकादश ने पांडे की 45 गेंद में 63 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया।

विरोधी टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए तेजी से 60 रन जोड़कर भुवी एकादश को तूफानी शुरुआत दिलाई। सूर्यकुमार ने इसके बाद अर्धशतक जड़ा, जिससे टीम ने 17 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय स्क्वॉड:

 शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।