Hindi News

indianarrative

राहुल द्रविड़ होंगे Team India के अगले कोच! BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा

राहुल द्रविड़ होंगे अगले कोच!

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होनो के पीछे रवि शास्त्री का बड़ा हाथ रहा है। बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि शास्त्री की छुट्टी जल्द हो सकती है। अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है। खबरों की मानें तो अपने समय में भारतीय क्रिकेट के 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का अगला हेड कोच बन सकते हैं। द्रविड़ को मौजूदा कोच रवि शास्त्री के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है।

इसके संकेत खुद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए हैं। गांगुली ने एक बयान के जरिए इस बात के संकेत दिए हैं कि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद द्रविड़ को यह पद सौंपा जाएगा। गांगुली ने द टेलीग्राफ से बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने कोच पद को लेकर अभी राहुल द्रविड़ से कोई बात नहीं की है। गांगुली ने कहा, ' मैं समझता हूं कि उन्हें (राहुल द्रविड़) को परमानेंट तौर पर काम करने (कोच पद के लिए) कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, हमने भी कभी इसके बारे में उनसे कोई बात नहीं की है। जब हम इस बारे में (कोच पद को लेकर) सोचेंगे तब देखा जाएगा, क्या होता है।'

आपको बता दें कि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही है। इसके बाद उनका जाना लगभग तय है। शास्त्री भी आगे कोचिंग करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि द्रविड़ पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वह भारतीय टीम के अगले कोच नहीं होंगे। द्रविड़ ने कहा था कि वह एनसीए में अपनी भूमिका को जारी रखेंगे।