Hindi News

indianarrative

फिर बिगड़ी दादा की तबीयत, अपोलो हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

सौरव गांगुली की तबीयत खराब हो गई है

सौरव गांगुली की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद सौरव गांगुली को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था। गांगुली को सीने में दर्द के बाद एंजियोप्लास्टी करवानी पड़ी थी। तब उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ था। गांगुली को तब हल्का हार्ट अटैक हुआ था। पूर्व भारतीय कप्तान को 2 जनवरी को अपने घर पर वर्कआउट करते समय यह परेशानी हुई थी।

बता दें कि 7 जनवरी को सौरव गांगुली को वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिली थी। 2 जनवरी को सौरव गांगुली की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 जनवरी को अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ। इसके बाद परिजनों ने उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया था। बता दें कि सौरव गांगुली की एक धमनी में एंजियोप्लास्टी हुई थी, लेकिन इसके अलावा  गांगुली की दिल की नसों में दो और रुकावटें हैं। डॉक्टरों ने उन्हें नियमित रूप से चेकअप कराने की सलाह दी थी।