Hindi News

indianarrative

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- रिटायरमेंट के लिए सही वक्त

fab duplessis

साउथ अफ्रीका के नामी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डूप्लेसी ने 17 फरवरी को टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डू प्लेसी का हालिया फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं चला था। हाल ही में खत्म हुए साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे पर भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था।

इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए डुप्लेसिस ने लिखा, ‘यह हम सभी के लिए मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा। कभी अनिश्चितता भी रही, लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मेरी स्पष्ट राय बनी। मेरा दिल साफ है और यह नए अध्याय की शुरुआत करने के लिये सही समय है।’

36 साल के साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने 69 मैच के अपने टेस्ट करियर में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में किया था। जबकि क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डूप्लेसी ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेला।उन्होंने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से उनका डेब्यू हुआ था। उन्होंने पिछले साल दक्षिण के टेस्ट और टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया है। फाफ डुप्लेसिस ने 2016 में एबी डिविलियर्स से यह जिम्मा संभाला था।

अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में 40.02 क औसत से 4163 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 21 अर्धशतक जड़े। डूप्लेसी का टेस्ट करियर 8 साल लंबा चला, जिसमें उन्होंने 69 मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में फैफ डू प्लेसी का सर्वाधिक स्कोर 199 रन का रहा, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले ही साल दिसंबर में सेंचुरियन टेस्ट में बनाए थे।