Hindi News

indianarrative

IPL 2021, SRH vs KKR: नीतीश राणा ने सनराइजर्स को किया ‘अस्त’, केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया

SRH vsKKR

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) चेपक स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सामने थी। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी  करते हुए केकेआर ने हैदराबाद के सामने 188 रनों लक्ष्य रखा, जिसे बनाने में सनराइजर्स हैदराबाद नाकाम रही। KKR के लिए ओपनर नीतीश राणा ने जबरदस्त पारी खेली और सिर्फ 56गेंदों में 80रन बनाए। उनका बखूबी साथ दिया राहुल त्रिपाठी ने जिन्होंने सिर्फ 29गेंदों में 53रनों की आतिशी पारी खेली

हैदराबाद के लिए मनीष पांडे (नाबाद 61 रन, 44 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) और जॉनी बैर्यस्टो (55 रन, 40 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) की शानदार बल्लेबाजी की।  युवा अब्दुल समाद (नाबाद 19 रन, 8 गेंद, 2 छक्के) की अच्छी कोशिश के बावजूद पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सूरज का उदय नहीं हो सका और उसे केकेआर के हाथों दस रन से हार झेलन पड़ी।

इसके पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने आई KKR को शुभमन गिल (15) और नीतीश राणा (80) ने जोरदार शुरुआत दिलाई। गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी (53) ने राणा के साथ मिलकर SRH के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। इन पारियों की मदद से KKR ने 187/7का स्कोर खड़ा किया। SRH के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2विकेट लिए।

पहले केकेआर ने शुरुआत बढ़िया की। गिल (15) का  पहला विकेट गिरने से पहले दोनों ओपनर नितीश राणा और शुबमन गिल ने मिला-जुला रवैया दिखाते हुए पावर-प्ले के 6 ओवरों में 50 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी है। खासकर एक छोर पर नितीश राणा (Nitish Rana) एक छोर पर लगातार बरस रहे हैं और उन्होंने केकेआर को एक मजबूत स्कोर की उम्मीद दी है, तो वहीं नंबर तीन पर खेलने आए राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर अच्छे 53 रन बनाए।