Hindi News

indianarrative

India vs Sri Lanka Series: सीरीज शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी पर लगा बैन, साथ ही लाखों का जुर्माना

सीरीज शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी पर लगा बैन

इस वक्त इंडियन टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। और यहां पर सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में एक खिलाड़ी को लेकर उछल कूद मच गई है। श्रीलंका बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज भनुका राजपक्षा को सभी तरह की क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया है। और इसके साथ ही उनपर 5000 अमेरिकी डॉलर यानी 3.71 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

हालांकि, भनुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksha) के बैन को दो साल के लिए सस्पेंड किया गया है। मतलब वे तुरंत प्रभाव से बैन नहीं होंगे। उनका प्रतिबंध आने वाले समय में लागू होगा, इसके चलते भनुका राजपक्षा को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ट्रेनिंग स्क्वॉड में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें टीम में भी लिया जा सकता है। उनपर यह कार्रवाई प्लेयर कॉन्ट्रेक्ट 2019-20 के उल्लंघन के चलते किया। उन्होंने अपने कई इंटरव्यू के दौरान बोर्ड पर सवाल उठाए थे। भनुका राजपक्षा ने श्रीलंकाई टीम से निकाले जाने पर सार्वजनिक रूप से विरोध जताया था। उनका कहना था कि उन्हें हालिया इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में रखा जाना चाहिए था। इसके बाद टीम के कोच मिकी आर्थर ने एक अखबार से कहा था कि राजपक्षा जोरदार तरीके से बड़े शॉट लगाते हैं लेकिन उनकी फील्डिंग काफी खराब है। साथ ही उनकी फिटनेस भी गड़बड़ है और वजन भी काफी बढ़ा हुआ है।

भनुका राजपक्षा पर श्रीलंकाई बोर्ड दो साल तक नजर रखेगा और इस दौरान उन्होंने एक भी प्रोटोकॉल तोड़ तो उनपर एक साल का बैन लागू हो जाएगा। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था, वहां उसे टी20 और वनडे दोनों सीरीज में हार मिली। टी20 में 3-0 से उसका सफाया हो गया तो वनडे में 2-0 से हार मिली। यहां आखिरी मैच बारिश से धुल गया। इस दौरे पर तीन श्रीलंकाई खिलाड़ी बायो बबल का उल्लंघन करते हुए भी मिले। इसके चलते उन्हें बीच दौरे से ही घर भेज दिया गया। उन पर भी कार्रवाई होनी है।

बताते चलें कि, सैलेरी कॉन्ट्रेक्ट को लेकर भी श्रीलंका के खिलाड़ियों का उसके बोर्ड से टकराव चल रहा है। खबर है कि इसके विरोध में पांच खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सीरीज का बहिष्कार करने का फैसला किया है।