Hindi News

indianarrative

भारत-श्रीलंका सीरीज पर खतरा! खिलाड़ियों ने तोड़ा बॉयो बबल, कुसल मेंडिस समेत कई प्लेयर्स पर लग सकता है एक साल का बैन

IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज पर खतरा के बादल मंडराने लगे हैं। सीरीज शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने बॉयो बबल को तोड़ दिया है। इस घटना के बाद श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलाका के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ा फैसला लिया है। इन तीनों को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने दी। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड का दौरा छोड़कर वापस लौटने को कहा गया था। मंगलवार को ये तीनों खिलाड़ी स्वदेश लौट आए। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने कहा कि इन तीनों ने बॉयो बबल कैसे तोड़ा, इसकी जांच इनके दो सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद की जाएगी।

भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में इनमें से कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं होगा। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि उनके दोषी पाए जाने पर उन पर कम से कम एक साल का बैन लगने की संभावना है। डरहम में पहले वनडे मैच से पहले कुसल मेंडिस और डिकवेला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इन दोनों को डरहम में सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया में वायरल एक दुसरे वीडियो में दनुष्का गुणातिलाका इन दोनों को ज्वॉइन करते हुए दिख रहे हैं। बायो बबल तोड़ने की वजह से इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले ही बाहर कर दिया गया था।