श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है। मैच में एक पल ऐसा आया की खेल को रोकना पड़ गया। दरअसल, मैच को दौरान बाउंड्री के एकदम पास एक लीजर्ड दिखाई दिया। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए आईसीसी ने लिखा- 'आईसीसी उन रिपोर्ट्स का रिव्यू कर रहा है कि श्रीलंका ने आज गॉल में इंग्लैंड के खिलाफ एक एक्स्ट्रा फील्डर का इस्तेमाल किया। स्थिति 'निगरानी' की जाएगी।' इसके साथ ही आईसीसी ने इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
मैच के दौरान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं। कमेंटेटर सिमॉन मान ने भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा कि गॉल में श्रीलंका ने एक एक्स्ट्रा फील्डर तैनात किया है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी शेयर किया गया और लोग भी खूब मजे ले रहे हैं।
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 381 रन बनाए हैं जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 339 रन बनाए थे और वह श्रीलंका से अभी 42 रन पीछे है। पहले टेस्ट मैच में 228 रन की पारी खेलने वाले रूट अंतिम क्षणों में रन आउट होने से लगातार दूसरा दोहरा शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी 186 रन की पारी इंग्लैंड की तरफ से मुख्य आकर्षण रही।