Hindi News

indianarrative

नहीं दिखेगा अब इस महान गेंदबाज का एक्शन- हाथ में गेंद देखते ही डर जाते थे बल्लेबाज

नहीं दिखेगा अब इस महान गेंदबाज का एक्शन

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर 38 साल के मलिेंगा 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे। उन्होंने संन्यास लेने से पहले सोशल मीडिया पर घोषणा की। मलिंगा ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए। लेकिन इन आंकड़ों के अलावा भी मलिंगा ने अपने करियर में कई कमाल किए। एक गरीब परिवार से वे निकले और सबसे कामयाब क्रिकेटर में शामिल हुए।

यॉर्कर और स्लो गेंद डालने में माहिर मलिंगा कभी-कभी अपनी बल्लेबाजी से भी विपक्षी टीम को चौंकाते रहते थे। मलिंगा ने संन्यास लेते हुए कहा है कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 जबरदस्त साल बिताने के बाद मेरा मानना ​​है कि हम जिस खेल से प्यार करते हैं, उसके लिए मैं जो सबसे अच्छा कर सकता हूं, वह है अगली पीढ़ी के साथ अपने अनुभव शेयर करना। मैं उन युवा पीढ़ी का लगातार समर्थन और मार्गदर्शन करता रहूंगा जो इस खेल में ऊपर उठने के लिए प्रयासरत हैं और मैं हमेशा उन सभी के साथ रहूंगा जो खेल से प्यार करते हैं।

मलिंगा आईपीएल में 122 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 170 विकेट चटकाए हैं जो कि किसी गेंदबाज के द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट है। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है।

मलिंगा का जन्म गॉल से 12 किलोमीटर दूर रथगामा में एक साधारण से परिवार में हुआ था। पिता गॉल के बस डिपो पर काम करते थे। बचपन में मलिंगा जब टेनिस बॉल से समंदर किनारे क्रिकेट खेला करते थे, तभी से उनका बॉलिंग एक्शन बड़ा अजीबोगरीब था। लेकिन अपने इसी एक्शन वजह से उन्हें एक अलग पहचान भी मिली।

मलिंगा पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में सबसे पहले 100 विकेट लिए थे। टी20 क्रिकेट में मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने में चौथे स्थान पर हैं। उनके नाम 295 मैचों में 390 विकेट है। इसके साथ ही मलिंका इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार लगातार चार-चार विकेट लिए हैं।